Assembly Election 2023: 2 बार मुख्यमंत्री बनीं वसुंधरा राजे को क्या तीसरी बार मिलेगी सीएम की कुर्सी, जानें वसुंधरा राजे की जन्म कुंडली
वसुंधरा राजे राजस्थान से सीएम पद की बीजेपी से उम्मीदवार है. जानते हैं क्या इनकी कुंडली में साल 2023 में सीएम बनने का योग है या नहीं. इनका जन्म 8 मार्च 1953 को मुंबई में शाम 4.45 मिनट पर हुआ था.
ज्योतिष गणना के अनुसार वसुंधरा राजे का जन्म कर्क लग्न, वृश्चिक राशि और ज्येष्ठा नक्षत्र में हुआ. उनमें कोमलता, भावुकता, ममता, करुणा, दया के साथ कठोरता, स्पष्टता, ऊर्जा और स्फुर्ति भी भरपूर है.
आज के समय की बात करें को वसुंधरा राजे की जन्म कुंडली मे राहु की महादशा में बुध की अंतर्दशा चल रही है जो कि जून 2025 तक रहेगी जोकि विशेष राजयोग कारक है.
मई से अक्टूबर 2023 के मध्य षष्टम भाव में राहु, बृहस्पति और बुध की प्रतिकूल युति राजस्थान की भारतीय जनता पार्टी इकाई में इनके विरोधियों को प्रबलता प्रदान कर रही है, किंतु दशम भाव में ग्रहों की अनुकूल स्थिति के कारण वसुंधरा राजे को केन्द्र सरकार में भारतीय जनता पार्टी की ओर से सम्मानजनक स्थिति या पद का प्रस्ताव मिल सकता है.
नवंबर 2023 के पश्चात ग्रहों के अनुकूल स्थिति के कारण वसुंधरा राजे के ना केवल विरोधी दुर्बल होंगे बल्कि राजयोग की प्राप्ति भी होगी.