Assembly Election 2023: क्या शिवराज सिंह पांचवी बार संभालेंगे सीएम की कुर्सी? जानें शिवराज सिंह चौहान की कुंडली
3 दिसंबर का दिन बहुत महत्वपूर्ण है. इस दिन चुनावी नतीजे आ जाएंगे. क्या इस बार शिवराज सिंह चौहान 5वीं बार सीएम पद के दावेदार रहेंगे. इनकी कुंडली में साल 2023 में सीएम बनने का योग है या नहीं. क्या कहते हैं उनके सितारे जानते हैं.
शिवराज सिंह चौहान का जन्म 5 मार्च 1959 को मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में हुआ था. इनकी राशि कुंभ है. शिवराज सिंह चौहान की कुंभ राशि में अभी शनि विद्यमान है, शनि जहां होते हैं वहां संतुष्टि का भाव पैदा कर देता हैं.
शिवराज सिंह चौहान के क्षेत्र में उन्हें जन समर्थन कम मिलेगा, और उनको एक संतुष्टि का भाव रहेगा. इस प्रकार उनके एक स्थान परिवर्तन का योग बन रहा है.
इस कारण उन्हें दूसरा पद प्राप्त होने के योग बन रहे हैं. चुनाव तो जीत सकते हैं , लेकिन वोटों का अंतर चौंका सकता है, स्थान परिवर्तन का योग भी बन हुआ है.
कुंभ राशि वालों में आत्मविश्वास बहुत ज्यादा होता है. कुंभ राशि के स्वामी शनि देव हैं. ऐसे लोग बहुत आगे जाते हैं. इनके स्वभाव में कभी0-कभी कठोरता भी देखते को मिलती है.कुंभ राशि वाले बहुत मेहनती होते हैं. एक बार जिस काम को करने की ठान लें उसको पूरा करके छोड़ते हैं.