Ashadha Month 2023: आषाढ़ महीने में कर लें ये 5 काम, मौज में कटेगा जीवन और खुल जाएगा स्वर्ग का मार्ग
हिंदू धर्म में आषाढ़ महीने को भगवान शिव और विष्णु जी की पूजा के लिए महत्वपूर्ण माना गया है. इस महीने किए गए पूजा-पाठ, व्रत और दान से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. साथ ही शास्त्रों में पुण्य फल और मोक्ष प्राप्ति के लिए इस महीने किए जाने वाले उपायों के बारे में बताया गया है.
आषाढ़ महीने में नमक, आवंला, खड़ाऊं, छाता, आदि जैसी वस्तुओं का दान गरीब और जरूरतमंदों में करने से बहुत पुण्य मिलता है. आप अपने सामार्थ्यनुसार इनमें से कोई एक चीज भी दान कर सकते हैं.
आषाढ़ का महीना पूजा-व्रत के लिए बहुत उत्तम होता है. क्योंकि इसी महीने से चातुर्मास, आषाढ़ गुप्त नवरात्रि, योगिनी एकादशी, देवशयनी एकादशी और गुरु पूर्णिमा जैसे कई पर्व पड़ते हैं. साथ ही नए व्रत की शुरुआत के लिए भी यह महीना उत्तम माना जाता है.
आषाढ़ महीने में घर में यज्ञ या हवन जरूर कराएं. मान्यता है कि पूरे साल के सभी महीने में आषाढ़ एकमात्र ऐसा महीना होता है, जिसमें कराए गए यज्ञ से शीघ्र फल की प्राप्ति होती है.
आषाढ़ महीने की पूर्णिमा और अमावस्या पर पितरों के नाम का तर्पण जरूर करें. इससे सोया हुआ भाग्य जाग जाएगा और जीवन में सुख-समृद्धि आएगी.
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए भी आषाढ़ महीने को लाभकारी माना गया है. इस पूरे महीने संध्या में घर के ईशान कोण में घी का दीप जलाएं. इससे मां लक्ष्मी की कृपा से घर में धन-समृद्धि आती है.