Laurene Powell Jobs: एप्पल को फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल का क्या गोत्र है?
एप्पल कंपनी के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पावेल सनातनी हो गईं हैं. उनका नाम लॉरेन पावेल से बदलकर कमला हो गया है.
मकर संक्रांति के पावन अवसर पर लॉरेन पावेल ने प्रयागराज महाकुंभ पहुंची, वहां श्रीनिरंजनी अखाड़ा के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि के शिविर में विधि-विधान के साथ पूजन किया.
स्वास्थ्य खराब होने के चलते वह महाकुंभ में स्नान नहीं कर पाईं तो स्वामी कैलाशानंद ने उनपर संगम का जल छिड़ककर अमृत स्नान का महत्व बताया और उन्हें इस पावन मौके पर दीक्षा दी.
साथ ही लॉरेन पावेल ने आजीवन रुद्रक्ष की माला पहनने का संकल्प लिया. कमला उर्फ लॉरेन पावेल को अच्युत गोत्र मिला.
पिछले साथ फरवरी 2024 को लॉरेन पावेल स्वामी कैलाशानंद के संपर्क में आईं थी. इसके बाद वह 10 जनवरी को महाकुंभ में शामिल होने आईं.
महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है. जहां केवल भारत से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग स्नान के लिए आते हैं. इसकी शुरूआत 13 जनवरी, 2025 से हो चुकी है.