Apara Ekadashi 2024: आज अपरा एकादशी का व्रत पारण समय, नियम और विधि यहां जान लें
अपरा एकादशी का व्रत पारण 3 जून को सुबह 08.05 से 08.10 के बीच किया जाएगा यानि व्रती को व्रत खोलने के लिए सिर्फ 5 मिनट का समय मिलेगा. इस दिन हरि वास 08.05 पर समाप्त होगा.
अपरा एकादशी के दिन चावल खाने से अगला जन्म रेंगने वाली जीव की योनि में मिलता है. वहीं द्वादशी को चावल खाकर व्रत का पारण करने से इस योनि से मुक्ति भी मिल जाती है.
अपरा एकादशी का व्रत खोलने से पहले विष्णु जी को फूल, चंदन, भोग जरुर अर्पित करें. ब्राह्मण भोजन कराएं और फिर दान देने के बाद अन्न ग्रहण करें.
एकादशी व्रत पारण में सेम की सब्जी नहीं खानी चाहिए. भोजन में घी का जरुर उपयोग करें. ये सेहत के लिए अच्छा होता है.
भगवान विष्णु के व्रत में तुलसी का प्रयोग जरूरी है. साथ ही एकादशी व्रत के पारण के लिए भी तुलसी पत्र को मुंह में डाल कर करना चाहिए.
शास्त्रों के अनुसार अपरा एकादशी व्रत का नियम से पालन कर लिया जाए तो संतान सुख, अपार धन और अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है.