Annapurna Jayanti 2024: अन्नपूर्णा जयंती पर आज करें ये उपाय, धन-धान्य से भर जाएगा घर
मां अन्नपूर्णा को अन्न की देवी कहा जाता है. इसलिए हिंदू धर्म में अन्न को प्रसाद के रूप में ग्रहण करने का विधान है. अन्नपूर्णा जयंती पर घर में लोग देवी अन्नपूर्णा की पूजा अराधना करते हैं और धन-धान्य का आशीर्वाद पाते हैं.
घर पर सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए आज अन्नपूर्णा जयंती पर पूजा-पाठ के साथ ही आप कुछ उपाय भी जरूर करें. इससे रसोईघर का अन्न भंडार सदा भरा रहेगा और कभी खाने-पानी में कमी नहीं होगी. आइये जानते हैं अन्नपूर्णा जयंती पर आज किन उपायों को करें.
ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास अन्नपूर्णा जयंती पर चूल्हा पूजन जरूर करें. साथ ही रोटी बनाकर तीन रोटी पहले निकाल लें, जिसमें पहली रोटी गाय को खिलाएं और दूसरी रोटी कुत्ते को और तीसरी रोटी कौए को खिला दें.
अन्नपूर्णा जयंती पर चावल, दूध और केसर वाली खीर बनाकर मां अन्नपूर्णा को इसका भोग लगाएं और बाद में प्रसाद स्वरूप परिवार के साथ ग्रहण करें. इस उपाय से मां अन्नपूर्णा प्रसन्न होकर अन्न-धन का आशीर्वाद देती है.
अन्नपूर्णा जयंती पर अन्न का दान जरूर करना चाहिए. आप गरीबों में सतनाज (सात तरह के अनाज) का भी दान कर सकते हैं. इससे घर-परिवार में हमेशा बरकत बनी रहती है. साथ ही शास्त्रों में सतनाज दान करने को बहुत ही पुण्यकारी भी बताया गया है.
घी का दीप जलाकर मां अन्नपूर्णा के समक्ष रखें और 5 कौड़ी चढ़ाकर पूजा करें. साथ ही अन्नपूर्णा स्तोत्र का पाठ जरूर करें. इससे घर पर लक्ष्मी स्थिर रहती है और धन-वैभव में वृद्धि होती है.