एक्सप्लोरर
(Source: Poll of Polls)
Anant-Radhika Wedding: मामेरू रस्म क्या होती है, गुजराती शादी में क्या है इसका महत्व ?
Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding:अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को होने वाली है. इससे पहले विवाह की रस्में शुरू हो चुकी हैं. हाल ही में एंटीलिया में शादी की पहली रस्म मामेरू हुई.
अनंत राधिका विवाह
1/6

शादी-विवाह में कई तरह की रस्में होती हैं. देश के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट के साथ 12 जुलाई को विवाह के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इससे पहले एंटीलिया (Antilia) में विवाह की रस्में शुरू हो चुकी हैं.
2/6

अनंत और राधिका की शादी गुजराती परंपरा और रीति-रिवाज से संपन्न होगी. हाल ही में बुधवार को अंनत और राधिका की शादी की पहली रस्म मामेरू (Mameru) हुई. क्या आप जानते हैं कि आखिर मामेरू रस्म क्या है?
3/6

गुजराती विवाह में मामेरू रस्म का विशेष महत्व होता है. इस रस्म में दुल्हन के ननिहाल की खास भूमिका होती है. मामेरू का अर्थ होता है मामा या मामा के घर से होने वाली रस्म.
4/6

दरअसल गुजराती में मामा को मामेरू कहते हैं. इसलिए इस रस्म को मामेरू कहा जाता है. इसे मोसालु रस्म भी कहते हैं. मामेरू रस्म में विवाह से पहले दुल्हन के मामा उसके लिए उपहार में मिठाईयां, नए कपड़े, हाथीदांत का चूड़ा, जेवर, साड़ी और सूखे मेवे आदि लेकर आते हैं.
5/6

मामेरू रस्म के साथ दुल्हन के मामा दुल्हन को नए जीवन की शुरुआत के लिए अपना प्यार और आशीष देते हैं. यह गुजराती विवाह में होने वाली सभी रस्मों में पहली रस्म होती है.
6/6

बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई 2024 को होगी. 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद का आयोजन होगा. वहीं 14 जुलाई को मंगल उत्सव या रिसेप्शन होगा.
Published at : 04 Jul 2024 05:40 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
इंडिया
क्रिकेट


























