अक्षय तृतीया पर आसमान छू रही सोने की कीमत, नहीं है बजट तो घर ले आएं ये चीजें, मिलेगा लाभ
अक्षय तृतीया पर सोना नहीं खरीद पा रहे हैं तो इस दिन मिट्टी का घड़ा ले आएं. मटके को कलश का प्रतीक माना जाता है. कलश पूर्णता का प्रतीक होता और कलश का जल वरुण देवता का रूप होता है और जिस घर में कलश की पूजा होती है. उस घर में सुख-समृद्धि और शांति सदैव बनी रहती है.
अक्षय तृतीया पर दक्षिणावर्ती शंख खरीदना शुभ होगा. शंख को बहुत पवित्र और लक्ष्मी जी का स्वरूप माना गया है. इसे घर लाने पर दुख-दरिद्रता से आपको मुक्ति मिल सकती है.
अक्षय तृतीया पर दक्षिणावर्ती शंख खरीदना शुभ होगा. शंख को बहुत पवित्र और लक्ष्मी जी का स्वरूप माना गया है. इसे घर लाने पर दुख-दरिद्रता से आपको मुक्ति मिल सकती है.
अक्षय तृतीया के दिन पीली सरसों खरीदना अत्यंत शुभ फलदायी माना जाता है. ये बृहस्पति और विष्णु जी को प्रिय है.इसलिए इस दिन सरसों खरीदने से धन-धान्य में भी वृद्धि होती है. भाग्य का साथ मिलता है.
अक्षय तृतीया पर सेंधा नमक जरुर खरीदना चाहिए. इससे शुक्र के शुभ प्रभाव मिलता है. सौंदर्य, सौभाग्य, धन और समृद्धि बढ़ती है.
अक्षय तृतीया पर रूई खरीद सकते हैं. मान्यता है इससे धन और अनाज की भी बढ़ोत्तरी होती है.