Panchak 2026: गुप्त नवरात्रि में पंचक का साया, 5 दिन तक आग से जुड़े ये काम भूल से भी न करें
पंचक हर महीने लगते हैं. जनवरी में पंचक आज देर रात 1.35 मिनट पर शुरू होंगे और इसका समापन 25 जनवरी 2026 को दोपहर 1.35 पर होगा.
पंचक काल को शुभ नहीं माना जाता है. यही वजह है कि पंचक के 5 दिन किसी भी तरह का मांगलिक कार्य नहीं करना चाहिए. कुछ चीजों की खरीदारी करने की भी मनाही है क्योंकि ये संकट पैदा करती हैं.
अग्नि पंचक अग्नि तत्व की अधिकता को दर्शाता है. ये पंचक गुप्त नवरात्रि के बीच लगे हैं, ऐसे में आप हवन, यज्ञ न करें. मान्यता है इससे अग्नि दुर्घटना की संभावना बढ़ जाता है.
पंचक में छत डलवाने की मनाही होती है. कहते हैं ऐसा करने से घर में कलह और धन हानि हो सकती है. दक्षिण दिशा में यात्रा करने से बचें.
पंचक के दौरान पूजा-पाठ, नामकरण संस्कार और नियमित व्यापारिक कार्य कर सकते हैं. बस किसी नए कार्य की शुरुआत न करें.
पंचक में शिव की पूजा और आराधना का खास महत्व है. पंचक में रुद्राभिषेक करना अत्यंत शुभ बताया गया है. माना जाता है कि इससे आपके जीवन में आने वाले संकट टल जाते हैं और खुशियां आपके घर में प्रवेश करती हैं.