धरती की उम्र कितनी है, वेद पुराण के अनुसार कितने साल बाकी
धरती पर हर एक वस्तु की उम्र निर्धारित है. मनुष्यों को अपनी, अपने परिवार की यहां तक अपने पूर्वजों की भी डेट ऑफ बर्थ याद होगी. लेकिन क्या आप धरती की डेट ऑफ बर्थ जानते हैं? आइए बताते हैं.
धरती की उम्र को लेकर ग्रीक दर्शनशास्त्री अरस्तू ने एक अनुमान लगाया की समय का न ही अंत है न आदि. ऐसे में धरती की उम्र को असंख्य बताया गया है।
भारत के विद्वानों ने अपने ज्ञान के बल पर बिग बैंग जैसी घटना को आधार मानकर धरती की उम्र को 190 करोड़ साल बताया है।
सबसे सटीक अंदाजा 20वीं शताब्दी के शुरुआती वक्त में लगाया गया था. जब रेडियोमोट्रिक डेटिंग का इस्तेमाल करके क्लेयर पैटर्सन ने आसमान से गिरे उल्का पिंडो की जांच पड़ताल की, जिससे ये अंदाजा लगाया गया की धरती की उम्र 450 करोड़ साल है.
धरती की उम्र का पता लगाने की कोशिश वैज्ञानिक काफी समय से कर रहे हैं। इसको लेकर लेकर एक थ्योरी है कि धरती की उम्र 450 करोड़ साल है. जिसमें 5 करोड़ साल आगे पीछे भी हो सकता है।
हिंदू वेद-शास्त्रों में बताया गया है कि पृथ्वी लगभग 155.52 ट्रिलियन मानव वर्ष पुरानी है. इसका कुल जीवनकाल 311.04 ट्रिलियन मानव वर्ष बताया गया है.