Aaj Navratri ka Kaun sa Din: आज नवरात्रि की षष्ठी या सातवीं कौन सी तिथि हैं, जानिए आज किस देवी की पूजा
दुर्गा पूजा में सप्तमी तिथि से दशमी तिथि का विशेष महत्व होता है. लेकिन तिथि को लेकर इस साल भक्तों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. इसका कारण यह है कि इस वर्ष तृतीया तिथि की पूजा दो दिन हुई है.
29 सितंबर 2025 को शारदीय नवरात्रि का सातवां दिन रहेगा और इस दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाएगी. ऐसे में आप तिथि को लेकर कंफ्यूज न हों और सही तिथि का पालन करते हुए पूजा-पाठ और व्रत-उपवास करें.
पंचांग के मुताबिक षष्ठी तिथि आज दोपहर 02:28 तक रहेगी और फिर सप्तमी तिथि की शुरुआत हो जाएगी. उदयातिथि के मुताबिक आज के दिन मां दुर्गा के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा होगी.
सप्तमी तिथि की शुरुआत 28 सितंबर को दोपहर 2:27 से होगी और 29 सितंबर को शाम 4:31 पर समापन होगा. उदायतिथि के अनुसार सोमवार, 29 सितंबर 2025 को सप्तमी पूजा का दिन रहेगा.
सप्तमी तिथि के बाद क्रमवार तरीके से 30 सितंबर को महा अष्टमी की पूजा, 1 अक्टूबर 2025 को महा नवमी पूजा और 2 अक्टूबर 2025 को विजयादशमी या दशहरा मनाया जाएगा. अष्टमी और नवमी तिथि पर कन्या पूजन भी किए जाते हैं.