Asian Games 2018: तस्वीरों में देखिए आज भारत ने कितने मेडल किए प्राप्त
शनिवार को हुए बॉक्सिंग मैच की 46-49 किलोग्राम स्पर्धा में अमित फांगल ने उज़्बेकिस्तान के Hasanboy Dusmatov को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. तस्वीर: पीटीआई
जैसे ही अमित ने Hasanboy पर जीत दर्ज की उसके तुरंत बाद विकटरी साइन दिखाना नहीं भूले. तस्वीर: पीटीआई
इसके बाद जब अमित को मेडल मिला तो उनका जोश को देखने वाला था. तस्वीर: पीटीआई
वहीं ब्रिज कॉम्पिटिशन में प्रणब बर्धन और शिवनाथ सरकार ने गोल्ड जीता. साथ ही दोनों ध्वज के साथ भी दिखाई दिए. तस्वीर: पीटीआई
इंडोनेशिया में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स में भारतीय महिला स्क्वैश टीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. इस टीम में तन्वी खन्ना, दीपिका पल्लीकल कार्तिक, सुनयना कुरुविला और जोशना चिनप्पा शामिल थीं. तस्वीर: पीटीआई
इसके साथ ही भारत के मेडलों की संख्या 15 गोल्डस, 24 सिल्वर और 30 ब्रॉन्ज मेडल समेत 69 हो गई है. टूर्नमेंट में आठवें नंबर पर मौजूद भारत का एशियन गेम्स के इतिहास में अब तक का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. तस्वीर: पीटीआई
एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पाकिस्तान को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता. तस्वीर: पीटीआई