बचपन में बतौर बाल कलाकार इन एक्ट्रेस ने कमाया था खूब नाम, अब जी रही हैं 'गुमनाम' जिंदगी
स्टार प्लस के सबसे पसंदीदा शो 'सोनपरी' में 2004 में तनवी हेगड़े को फ्रूटी के किरदार में बेहद पसंद किया गया. तनवी हेगड़े की उम्र 28 वर्ष है और आज वह मराठी फिल्मों में काम कर रही हैं.
सना ने अपने अभिनय की शुरुआत शाहरुख खान के साथ की थी. सना सईद वही लड़की हैं जिन्होंने शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी की सुपरहिट फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में शाहरुख की बेटी की भूमिका अदा की थी. इस फिल्म में उनके किरदार का नाम अंजलि था.
साल 2003 में आई फिल्म 'कल हो ना हो' देखी होगी तो आपकी नजर इस क्यूट सी लड़की पर जरूर पड़ी होगी. फिल्म में झनक ने प्रीति जिंटा की छोटी बहन का किरदार निभाया था. इसके साथ ही वो टीवी के चर्चित सीरीयल 'करिश्मा का करिश्मा' में रोबोट बनकर भी काफी चर्चा में रहीं.
साउथ की फेमस हीरोइन हंसिका मोटवानी ने अपने करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के तौर पर की थी. आपको बता दें, साल 2000 में ये स्टार प्लस के शो 'शाका लाका बूम बूम' में करुणा का किरदार निभा चुकी हैं.
आयशा टाकिया ने बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है, लेकिन आयशा टाकिया की कुछ फिल्में छोड़ दें तो वो फिल्मी पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं. आयशा टाकिया के बहुत कम फैंस को पता होगा कि वो बाल कलाकार के तौर पर कॉम्प्लैन के विज्ञापन में नजर आई थीं.