'फ्रॉड सइयां' के सॉन्ग के लिए एली अवराम के साथ अरशद वारसी ने लगाए शानदार ठुमके, देखें तस्वीरें
बता दें कि फिल्म 'फ्रॉड सइयां' एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें अरशद वारसी मुख्य किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे. फिल्म 18 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. तस्वीर: फोटोकॉर्प
इस सॉन्ग में एक ऐसा वक्त भी आया जब अरशद, एली से दिल भी मिलाते हुए देखा गया. तस्वीर: फोटोकॉर्प
एली ने डांस में स्टेप बाय स्टेप कर सभी को चौका दिया है. इस पूरे सॉन्ग में एली काफी हॉट अंदाज में नज़र आईं. तस्वीर: फोटोकॉर्प
इस बार इस गाने में उर्मिला मातोंडकर की जगह एली अवराम नजर आएंगी. एली के लिए ये टास्क काफी मुश्किल होने वाला है क्योंकि इस गाने में उर्मिला ने काफी धूम मचाई थी. खासतौर पर 90 के दशक में दर्शकों और उर्मिला फैन्स के लिए इस सॉन्ग से काफी यादें जुड़ी होंगी. तस्वीर: फोटोकॉर्प
सॉन्ग में एली अवराम ने डांस कर उर्मिला को पछाड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ा है. तस्वीर: फोटोकॉर्प
सिनेमा में आजकल पुराने सॉन्ग को नए तरीके से पेश करने का ट्रेंड चल रहा है और इसी को फॉलो करते हुए फिल्म 'फ्रॉड सइयां' के सॉन्ग में कुछ ऐसा ही किया गया है, जिसमें एक्ट्रेस एली अवराम और एक्टर अरशद वारसी एक साथ डांस करते दिखाई दिए. तस्वीर: फोटोकॉर्प
वहीं, इस सॉन्ग में अरशद और एली ताल से ताल मिलाकर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर: फोटोकॉर्प
यह सॉन्ग फिल्म साल 1998 में आई फिल्म 'चाइना गेट' के सॉन्ग 'छम्मा-छम्मा' का रीमेक भी है. तस्वीर: फोटोकॉर्प
इस सॉन्ग में अरशद अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन करते दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर: फोटोकॉर्प
'फ्रॉड सइयां' के लिए इस सॉन्ग की कंपोजिशन तनिष्क बागची ने की हैं. वहीं रोमी, अरुण और नेहा कक्कड़ इसे सॉन्ग को गा रहे हैं. साथ ही इस सॉन्ग में रैप का तड़का इक्का देंगे. सॉन्ग की कोरियोग्राफी आदिल शेख करने वाले हैं. तस्वीर: फोटोकॉर्प
इस सॉन्ग को लेकर एली ने कहा, मुझे यह सॉन्ग बेहद पसंद है और खासतौर पर उर्मिला मातोंडकर. जब मुझे इस सॉन्ग के लिए परफॉर्म करने के लिए कहा गया तो मैं सातवें आसमान पर थी. मुझे उम्मीद है कि मैं इसके साथ इंसाफ कर पाउंगी. तस्वीर: फोटोकॉर्प