Viral: मौत के ठीक पहले की ये थी अमेरिकी महिला पत्रकार की आखिरी तस्वीर!
तस्वीरों में बायीं ओर आप जिस महिला को देख रहे हैं उनका नाम Hilda Clayton है. Hilda अमेरिकी आर्मी के युद्ध की तस्वीरें निकालती थीं. वैसे तो इस तस्वीर की तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन इसे हाल ही में रिलीज़ किया गया है. वहीं बायीं ओर जो तस्वीर है उसमें आम एक अफगानी सिपाही को आग की लपटों में घिरा देख सकते हैं.
2 जून 2013 को दुनिया को अलविदा कह गईं Hilda इस बात की गवाह हैं कि युद्ध के दौरान की तमाम परिस्थितियों में अमेरिकी पुरुषों की तुलना में फौज में मौजूद महिलाओं की भूमिका रत्ती भर भी कम नहीं होती है.
दरअसल Hilda साल 2013 में अमेरिका और अफगानिस्तान के एक युद्ध अभ्यास की तस्वीरें ले रही थीं और तभी एक मोर्टार फट गया जिसकी चपेट में ये अफगानी सिपाही तो आया ही, Hilda भी आ गईं और इसी दौरान ये तस्वीर उनके जीवन की आखिरी तस्वीर बन गई. इस हादसे में चार और अफगानी सिपाहियों की भी मौत हो गई थी.