सुपरमॉडल अर्चना विजया ने इस धमाकेदार अंदाज़ में दी नए साल की बधाई
उन्होंने एक टेलीविज़न प्रेजेंटर और मॉडल के तौर पर करियर की शुरुआत की. अर्चना का जन्म कोलकाता में 17 नवंबर 1982 को हुआ था. वे राजस्थानी परिवार से आती हैं.
बाद में उन्हें कई नामचीन फैशन डिजाइनरों के साथ काम करने की मौका मिला.
अर्चना का बिजनेसमैन धीरज पुरी शुरुआती दौर में प्रेम संबंधों में आए, फिर 2015 में दोनों ने शादी कर ली.
वे 'खतरों के खिलाड़ी' के सीज़न 6 में बतौर खिलाड़ी के रुप में शो का हिस्सा रहीं.
अर्चना ने शुरुआती पढ़ाई भवानीपुर से की फिर बाद में कॉलेज के लिए वे कोलकाता आ गईं.
जाते जाते आपको अर्चना विजया की इस तस्वीर के साथ छोड़ जाते हैं.
मॉडल अर्चना विजया ने कई और फैशन ब्रांड्स के लिए भी मॉडलिंग कर चुकी हैं. जिन फैशन डिज़ाइनर्स के साथ उन्होंने काम किया है उनमें रोहित बल, नरेंद्र कुमार, सब्यसाची, मनीष मल्होत्रा जैसे दिग्गजों का नाम शामिल हैं.
अर्चना विजया ने ICICI बैंक, सुला फेस्ट, सन माइक्रोसिस्टम्स, सिप्ला, एलजी और सैमसंग मोबाइल्स के लिए मॉडलिंग की है.
अर्चना विजया ने भारत में धर्म का दर्जा प्राप्त खेल क्रिकेट के महागम आईपीएल को भी होस्ट किया हैं और बॉलीवुड के सबसे फेमस अवॉर्ड शो आईफा को भी होस्ट किया है.
इस रिएलटी शो को जीतने के बाद उन्हें मॉडलिंग करने का मौका मिला. उसके बाद उन्होंने 'रोम फैशन वीक' में भी हिस्सा लिया. इसी सिलसिले में वे फिर मिलान, सिंगापुर और फ्रांस में भी गई.
अर्चना एक ऐसी विजेता रहीं हैं जिन्होंने इस शो अगले ही Get Gorgeous के शो यानी 2005 में होस्ट की भूमिका निभाई.
तस्वीरों में आप सुपरमॉडल शो से फेमस हुईं अर्चना विजया को देख सकते हैं. उन्होंने इन तस्वीरों को पोस्ट करके अपने फैंस को नए साल की बधाई दी है. उन्होंने लिखा है कि भले ही देर हो गई हो लेकिन सबको नया साल मुबारक. अर्चना ने 2004 में अपने करियर की शुरुआता चैनल वी के सुपरमॉडल रिएलटी शो Get Gorgeous से की. इस शो में उन्हें जीत मिली थी.