Holi 2021: शादी के बाद नेहा कक्कड़ के अलावा इन स्टार कपल्स ने खेली पहली होली, प्यार के रंगो में रंगे आए नजर
एबीपी न्यूज़ | 30 Mar 2021 11:22 AM (IST)
बॉलीवुड की फेमस और इन दिनों इंडियन आइडल की जज कर रही सिंगर नेहा कक्कड़ ने साल 2020 में पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह से शादी की थी. दोनों ने शादी के बाद ये पहली होली साथ मनाई है. नेहा ने रोहन के साथ-साथ पूरे परिवार के साथ जमकर होली खेली.