अनुष्का शर्मा की हमशक्ल को देख फैंस ने विराट कोहली के बारे में कहीं ये बातें, देखें यहां
फैंस जुलिया को चैलेंज दे रहे हैं कि सचमुच तुम जुड़वा हो तो ये गेटअप अपनाकर दिखाओ.
20ईयर चैलेंज.
फैंस ने विराट की ये तस्वीर पोस्ट की है जिसके साथ लिखा गया- इसमें मेरी वाली कौन सी है?
मेड इन इंडिया, मेड इन ऑस्ट्रेलिया.
कुरकुरे की पंचलाइन ‘क्यों चौंक गए ना’ से फैंस ने यहां पर चुटकी ली.
ऑस्ट्रेलिया की मूल निवासी और अमेरिकन सिंगर जुलिया मिशेल ने जब से अनुष्का शर्मा को अपना जुड़वा बताया है. तब से ना सिर्फ अनुष्का शर्मा बल्कि विराट और जुलिया ट्विटर पर खूब ट्रोल हो रहे हैं. सभी फोटोः ट्विटर
विराट के कई हमशक्ल की तस्वीरें ट्वीट हो रही हैं.
लोग जुलिया को सलाह दे रहे हैं कि तुम्हें ये गेटअप अपनाना चाहिए.
स्पाइडर मैन की इस तस्वीर को भी लोग जुड़वा की तरह ले रहे हैं.
वहीं विरुष्का की इस तस्वीर में लिखा है विराट कोहली जुलिया के साथ.
फैंस ने विराट की इस तस्वीर के साथ लिखा है- ये तो मेरी वाली साली है.
इस तस्वीर को देखकर आप समझ सकते हैं लोग किस हद तक इस बात के मजे ले रहे हैं.
वहीं दोनों को साथ में देखकर विराट की खुशी को दिखाया जा रहा है.
कुछ लोग विराट का मजाक उड़ाते हुए कुछ ऐसी तस्वीरें पोस्ट कर लिख रहे हैं जुलिया भाभी हमने आपके लिए यहां विराट को भी ढूंढ लिया है.
फैंस इन सबकी ना सिर्फ जमकर फिरकी ले रहे हैं बल्कि जुलिया को नए-नए चैलेंज करने की चुनौती भी दे रहे हैं.