एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने किया POCSO एक्ट का समर्थन, कहा- रेप के दोषियों को मिले कड़ी सजा
फिल्म ‘सुल्तान’ की अदाकारा अनुष्का ने कठुआ रेप केस पर अफसोस जताते हुए कहा, ‘एक बच्ची के साथ रेप और फिर हत्या की घटना दिल को दहला देती है.’ बात दें कि अनुष्का हमेशा सामाजिक मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करती आई हैं.
अपनी अदाकारी और किक्रेटर विराट कोहली से शादी को लेकर चर्चा में रहने वाली अनुष्का ने यहां तक कहा कि अगर वे रेप की घटना के बारे में बात करती हैं तो उन्हें दर्द और अफसोस होता है और वो भावुक हो जाती हैं.
बता दें कि केंद्र सरकार ने 21 अप्रैल को एक अध्यादेश जारी किया है. इस अध्यादेश के लागू होने के बाद 12 साल से कम उम्र की नाबलिग से रेप के दोषियों को मौत की सजा दी जाएगी.
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा अनुष्का शर्मा ने POCSO एक्ट का समर्थन किया है. उन्होंने केंद्र सरकार के अध्यादेश पर कहा कि वे इस अध्यादेश का समर्थन करती हैं.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुष्का शर्मा ने कहा, मैं 1000 प्रतिशत सरकार के अध्यादेश का समर्थन करती हूं. बच्चियों से रेप दुनिया का सबसे गंदा काम है. रेप की घटना के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.