दीपिका पादुकोण से लेकर अनुष्का शर्मा तक, ये हैं बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस
5. Katrina Kaif- बॉलीवुड की चिकनी चमेली यानि कैटरीना कैफ ने पिछले साल 23. 63 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जिसके हिसाब से उन्हें 23वां स्थान मिला था. फिल्मों के साथ-साथ कैटरीन कई बड़े ब्रॉन्ड की अंबेसडर भी हैं.
4. Anushka Sharma- एक्ट्रेस, प्रड्यूसर अनुष्का शर्मा की 2019 की कमाई 28.67 करोड़ रुपये थी. आपको बता दें कि अनुष्का और उनके पति विराट कोहली Myntra जैसे कई और बड़े ब्रांड के एंबेसडर भी हैं. फोर्ब्स की लिस्ट के हिसाब से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटीज में अनुष्का 21वें नंबर पर हैं.
3. Deepika Padukone- सबसे अमीर सेलिब्रिटी की लिस्ट में दीपिका पादुकोण का नाम साल 2018 में 48 करोड़ की कमाई कर 10वें नंबर पर था. लेकिन अब दीपिका कमाई के मामले में चौथे नंबर पर छलांग लगा चुकी हैं. उनकी पिछले साल की कमाई 112.8 करोड़ रुपये बताई गई थी.
आज बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस में दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा जैसे कुछ नाम सबसे आगे हैं. भले ही अनुष्का शर्मा पिछले काफी वक्त से किसी फिल्म में दिखाई ना दी हों लेकिन बतौर प्रड्यूसर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उनकी वेब सीरीज 'पाताल लोक' और 'बुलबुल', दर्शकों को खूब पसंद आई है. इसी के चलते आज की इस स्टोरी में हम आपको बॉलीवुड की सबसे ज्यादा अमीर हीरोइनों के बारे में बताने वाले हैं.
1. Alia Bhatt- आलिया भट्ट ने पिछले साल सबसे ज्यादा कमाई कर इस लिस्ट में पहले नंबर की कमान संभाली है. फोर्ब्स 2019 की लिस्ट के अनुसार आलिया ने पिछले साल 59.21 करोड़ रुपये कमाए थे.
2.Priyanka Chopra Jonas- ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा जोनस पिछले साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 100 सेलिब्रिटी की लिस्ट में 49 वें नंबर से इस साल 14 वें नंबर पर पहुंच गईं हैं. पिछले साल प्रियंका की कुल कमाई 23.4 करोड़ रुपये बताई गई थी, इतना ही नहीं उन्हें इंस्टाग्राम रिच लिस्ट 2019 में सबसे अमीर भारतीय सेलिब्रिटी के रूप में भी नॉमिनेट किया गया था. खबरों की मानें तो देसी गर्ल ने पिछले साल अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट के लिए $ 271,000 यानि लगभग 1.92 करोड़ रुपये चार्ज किए थे.