In Pics: जन्मदिन मना वापिस लौटे विरुष्का, कैमरे की नज़रों से बचते रहे
एबीपी न्यूज़ | 02 May 2018 04:31 PM (IST)
1
फोटोः मानव मंगलानी
2
इन दोनों की शादी इटली में शादी की थी. अक्सर विराट अनुष्का से साथ अपनी तस्वीरें इंस्टा पर पोस्ट करके लव ऑफ माई लाइफ पोस्ट करते नजर आते हैं.
3
अनुष्का विराट के लिए लेडी लक हैं. जब भी अनुष्का विराट को चीयर करने आई हैं उनकी टीम की जीत हुई है.
4
आपको बात दें, आजकल अनुष्का शर्मा अपने आने वाली फिल्म सुई धागा में व्यस्त हैं. वहीं विराट आईपीएल में.
5
अब ऐसे में ये दोनों कैमरे की नजरों से बचकर वापिस काम पर लौट आए हैं.
6
सोशल मीडिया पर विरुष्का ने बताया था कि वे बैंगलोर में जन्मदिन मना रहे हैं.
7
अनुष्का ने कल अपना 30 वां जन्मदिन मनाया था और इस मौके पर विराट ने उन्हें केक खिलाते हुए एक सेल्फी पोस्ट की थी.
8
कल बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का का जन्मदिन था. इस मौके पर विराट इंस्टाग्राम पर अनुष्का का जन्मदिन मनाते नजर आए.