मिस वर्ल्ड के लिए ये हसीना करेगी भारत को रिप्रजेंट, देखें तस्वीरें
अनुकृति ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ बेहतरीन तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसमें वे सान्या में मौजूद हैं. तो किसी में वे दूसरे देशों की ब्यूटी पीजेंट के साथ नजर आ रही हैं. हम उम्मीद करते हैं कि अनुकृति अपने फैंस और देश को निराश नहीं करेंगी. फोटोः इंस्टाग्राम
19 वर्षीय तमिलनाडू की अनुकृति कॉलेज में पढ़ती हैं. लेकिन अभी उनका पूरा ध्यान मिस वर्ल्ड बनने की तैयारियों में लगा हुआ है. फोटोः इंस्टाग्राम
अनुकृति का कहना है कि मानुषी छिल्लर मिस वर्ल्ड का ताज भारत लाईं और अब मैं इसे जाने नहीं देना चाहती. मेरी निगाहें उसे भारत में रखने पर टिकी हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
अनुकृति का कहना है कि वे ‘मिस वर्ल्ड’ का खिताब अपने देश में रखने के लिए पूरी मेहनत कर रही हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
68वां ‘मिस वर्ल्ड’ 8 दिसंबर 2018 को सान्या, चीन में आयोजित होगा जहां अनुकृति भारत को रिप्रजेंट करेंगी. फोटोः इंस्टाग्राम
ये हैं एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया 2018 की विजेता अनुकृति वास. फोटोः इंस्टाग्राम