OMG! जेल में 25 साल बिताने के बाद पता चला निर्दोष था, मुआवजे में मिले एक करोड़ डॉलर
अफ्रीकन अमेरिकन एंथनी राइट को 1991 के बलात्कार और हत्या मामले में बिना पेरोल के उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी. डीएनए जांच के बाद में साबित हुआ कि राइट बेकसूर है. एंथनी को 2016 के अंत में रिहा कर दिया गया था. लेकिन उन पर अब इनोसेंट प्रोजेक्ट के तहत डॉक्यूमेंट्री बनी है. फोटोः ट्विटर/ इनोसेंट प्रोजेक्ट
इनोसेंस प्रोजेक्ट ने कहा कि राइट देश में 344वें ऐसे व्यक्ति हैं जो डीएनए जांच में निर्दोष पाए गए. फोटोः ट्विटर/ इनोसेंट प्रोजेक्ट
आपराधिक जांच में डीएनए को सबूत बनाते हुए एक ग्रुप की इनोसेंस प्रोजेक्ट ने अपने बयान में कहा कि राइट पुलिस की खराब जांच प्रक्रिया के पीड़ित हैं. पुलिस ने कथित रूप से राइट को पुलिस द्वारा तैयार लिखित रिपोर्ट पर साइन नहीं करने पर पीटने की धमकी दी थी. फोटोः ट्विटर/ इनोसेंट प्रोजेक्ट
रिपोर्ट के मुताबिक, फिलाडेल्फिया शहर में हाल ही में इस मामले को निपटाने में हुए करार ने एक रिकॉर्ड कायम किया. फोटोः ट्विटर/ इनोसेंट प्रोजेक्ट
अब इस व्यक्ति को बतौर मुआवजा उसे एक करोड़ डॉलर दिए गए हैं. फोटोः ट्विटर/ इनोसेंट प्रोजेक्ट
अमेरिका की जेल में 25 साल बिताने के बाद एक व्यक्ति बेगुनाह पाया गया. फोटोः ट्विटर/ इनोसेंट प्रोजेक्ट
कई बार बेगुनाहों को बिना वजह सजा हो जाती है और अपराधी खुलेआम घूमता रहता है. इसी का एक जीता-जागता उदाहरण सामने आया है. फोटोः ट्विटर/ इनोसेंट प्रोजेक्ट