ईशा अंबानी की सगाई में चाचा अनिल अंबानी ने पहुंच कर सबको किया हैरान
आनंद और ईशा लंबे समय से दोस्त हैं और दोनों परिवारों के बीच चार दशक पुराना दोस्ताना है. बता दें कि आनंद के पिता अजय पीरामल मशहूर रियल एस्टेट कंपनी पीरामल रियल्टी के संस्थापक हैं.
साथ ही पार्टी में मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर भी पहुंचे.
महाराष्ट्र से कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा भी सगाई समारोह का हिस्सा बने.
बता दें कि ईशा की शादी पिरामल रीयल्टी के संस्थापक आनंद से हो रही है.
सगाई समारोह में दोनों परिवार एक साथ फोटो खिंंचवाते नज़र आएं. तस्वीर में आनंद पिरामल, आनंद पिता अजय पिरामल, मुकेश अंबानी और पत्नी नीता अंबानी हैं.
मेहमानों का स्वागत करती नज़र आईं नीता अंबानी.
सगाई में अनिल और उनकी पत्नी टीना अंबानी भी पहुंची और भाभी नीता के साथ फोटो खिंंचवाते दिखीं.
इस मौके पर अनिल अंबानी के बेटे जय अनमोल अंबानी ने बड़े पापा यानी मुकेश अंबानी के गले लगकर आर्शीवाद लिया.
पार्टी की सबसे खास बात रही कि मुकेश के छोटे भाई अनिल का पूरा परिवार ईशा की सगाई में शरीक हुआ.
बीते सोमवार को देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के घर यानी एंटीलिया में उनकी बेटी ईशा अंबानी की सगाई के लिए पार्टी रखी गई थी. इस पार्टी में अंबानी परिवार के करीबी लोग नज़र आए. ऐसे में खुद मुकेश और नीता अंबानी मेहमानों का स्वागत करते नज़र आए.
इससे पहले ईशा ने ऐलान किया था कि वो अपने दोस्त आनंद पिरामल से इसी साल दिसंबर में शादी रचाएंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक आनंद ने महाबलेश्वर के एक मंदिर में ईशा अंबानी को शादी के लिए प्रपोज किया.