खुद को एंजेलिना जोली बोलने वाली इस लड़की की तस्वीरें देख आप भी डर जाएंगे
आप सहर की सबसे पहले बिना सर्जरी की तस्वीर देखेंगे तो दंग रह जाएंगे. सहर पहले की इन तस्वीरों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. फोटोः फेसबुक
आप भी ये देखिए सहर की ये डरावनी तस्वीरें. फोटोः इंस्टाग्राम
सहर खुद को एंजेलिना जोली बुलाती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
सहर खुद कहती हैं कि एंजेलिना की तरह बनने के लिए सर्जरी करवाने के दौरान उनका मूड बदल गया. फोटोः इंस्टाग्राम
ये है इरान की रहने वाली 20 वर्षीय सहर ताबर. जो कि पिछले साल अपनी कंट्रोवर्शियल अपीयरेंस की वजह से सुर्खियों में आई थीं. फोटोः इंस्टाग्राम
सहर के फैंस उनकी इस पर्सनालिटी को पसंद नहीं करते और उन्हें लिखते हैं कि वे जॉम्बी की तरह दिखती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
हालांकि सहर के इस लुक के कारण उनके इंस्टाग्राम पर 3 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
सहर ने जानबूझकर अपना ये लुक बनाया है. उन्हें अब देखकर एक भूतहा छवि सामने आ जाती है जिसे आप अक्सर हॉरर फिल्मों में देख सकते हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
खुद को एंजेलिना जोली की तरह बनाने के लिए सहर हमेशा मेकअप में रहती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
सहर ने एंजेलिना जोली जैसा बनने के लिए 50 कॉस्मेटिक सर्जरी करवाईं लेकिन बाद में इस ट्रीटमेंट को बीच में ही रोक दिया. फोटोः इंस्टाग्राम
लेकिन हाल ही में सहर ने पहली बार मेकअप फ्री और मेकअप के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. असल में सहर की आंखें ब्राउन हैं लेकिन मेकअप के बाद वे काफी डरावनी लगती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम