कॉमेडियन बिल कॉस्बी पर इस महिला ने लगाए रेप के आरोप, साल के अंत में सुनाई जाएगी सजा
अब माना जा रहा है कि कॉस्बी को तकरीबन 5 से 10 साल की सजा हो सकती है क्योंकि उन पर ऐसे तीन आरोप लगे हैं. वहीं कॉस्बी आज भी यही कह रहे हैं कि ये संबंध सहमति से बने थे. फोटोः इंस्टाग्राम
इसके बाद एंड्रिया की मां ने कॉस्बी को कॉल किया और उसकी बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया. जिसमें बिल कॉस्बी ने अपने किए पर शर्मिंदगी जाहिर की थी. अब यही रिकॉर्डिंग कॉस्बी के लिए फांसी का फंदा बन गई है. फोटोः इंस्टाग्राम
दूसरी लड़कियों के साथ ऐसा ना हो ये सोचकर एंड्रिया ने अपनी मां को सारी बात बता दी कि कैसे कॉस्बी ने उसको खींचा और उसका रेप किया. फोटोः इंस्टाग्राम
1 साल तक एंड्रिया ने ये बात किसी को नहीं बताईं. उनको इस बात का डर था कि कोई भी उनकी बात पर यकीन नहीं करेगा. कॉस्बी अमेरिका के डैड हैं और फेवरेट कॉमेडियन है. फोटोः इंस्टाग्राम
खबरों के मुताबिक, कॉस्बी को अपनी बाकी की बची जिंदगी जेल में गुजारनी पड़ सकती है. आपको बता दें, एंड्रिया ने पहली बार सार्वजनिक तौर पर कॉस्बी के खिलाफ अपने साथ हुए इस हादसे के बारे में खुलकर बताया है. फोटोः इंस्टाग्राम
हालांकि कॉस्बी इस आरोप से इंकार करते रहें लेकिन अब उन पर आरोप साबित हो गया है और इस साल के अंत में उन्हें सजा सुनाई जाएगी. फोटोः इंस्टाग्राम
अगले दिन सुबह एंड्रिया को होश आया तो कॉस्बी उसके लिए ब्रेकफास्ट और चाय बनाकर लाया. लेकिन एंड्रिया भागकर घर आ गईं और शॉवर में बहुत रोई. फोटोः इंस्टाग्राम
बॉस्केटबॉल प्लेयर एंड्रिया ने बताया कि वे अपने कॅरियर संबंधित एडवाइस लेने कॉस्बी के घर गईं थीं. वहां पहुंचकर कॉस्बी ने एंड्रिया को 3 नीली गोलियां खाने को दी और कहा कि इससे वे रिलैक्स महसूस करेंगी. कॉस्बी के समझाने पर एंड्रिया ने कॉस्बी पर विश्वास करते हुए वो तीनों पिल्स खा लीं. पिल्स खाने के आधे घंटे के बाद एंड्रिया ना कुछ बोल पा रहीं थीं और ना चल पा रही थी. तो वो वहां पडे काउच पर ही गिर गईं. जहां कॉस्बी ने उसका रेप किया. फोटोः इंस्टाग्राम
एंड्रिया कॉस्बी को चाहकर भी रोक नहीं पा रही थीं. वे चिल्लाना चाहती थी. कॉस्बी को धक्का मारना चाहती थी लेकिन दवाओं के असर के कारण वो ऐसा नहीं कर पाई. दवाओं के कारण एंड्रिया कभी होश में आती तो कभी बेहोश हो जाती. फोटोः इंस्टाग्राम
80 वर्षीय अमेरिकन स्टैंडअप कॉमेडियन बिल कॉस्बी पर 45 वर्षीय महिला एंड्रिया ने रेप के आरोप लगाए हैं. एंड्रिया ने अपनी मां के साथ एनबीसी डेटलाइन को इंटरव्यू के दौरान ऐसा बताया. फोटोः इंस्टाग्राम