इस एक्ट्रेस ने प्रेगनेंसी से जुड़ी कठिनाईयों पर की लंबी बातचीत, फैंस को कहीं ये बातें
एमी ने अपने फैंस से उन्हें प्रेरित करने को कहा है. उन्होंने लिखा है कि अगर आपको बुरा नहीं लगे तो अपने बच्चों की तस्वीरें पोस्ट करें और मुझे टैग करें. फोटोः इंस्टाग्राम
37 वर्षीय एमी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए प्रेगनेंसी से जुड़ी कठिनाईयों पर लंबी बातचीत की. फोटोः इंस्टाग्राम
बता दें, एमी को दो सप्ताह पहले हाइपरमेसिस ग्रेविडेरम के कारण अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. इस वजह से एमी को डिहाइड्रेशन और वजन कम होने की समस्या का सामना करना पड़ा था. फिलहाल एमी स्वस्थ हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
एमी ने बताया कि वह पति क्रिस फिश्नर के साथ अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी. उन्होंने अपने पालतू कुत्ते के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि बीते कुछ दिन मुश्किल भरे रहे. मैं शुक्रगुजार हूं और जानती हूं कि यह अस्थाई है लेकिन साथ में कठिन भी है. फोटोः इंस्टाग्राम
हॉलीवुड एक्ट्रे्स एमी शूमर प्रेगेनेंट हैं और वह प्रेगेनेंसी के दौरान खुद को प्रेरित करना चाहती है. इसके लिए उन्होंने फैंस से फेवर भी मांगा है. फोटोः इंस्टाग्राम