कुछ मामलों में महिलाएं कानून का गलत इस्तेमाल करती हैं: अमिताभ
एबीपी न्यूज़ | 20 Sep 2016 09:12 AM (IST)
1
महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा कि कुछ मामलों में महिलाएं भी उन कानूनों का गलत इस्तेमाल करती हैं, जो उनकी रक्षा के लिए बनाए गए हैं.
2
उन्होंने कहा, ‘‘लोगों ने कहा है कि मर्दों के लिए कोई कानून नहीं है. कई मामले हैं जब महिलाओं ने इस कानून का गलत इस्तेमाल किया है. कई दोस्तों ने मुझे बताया है कि उन्होंने भी इसका (इस तरह के दुरपयोग का) सामना किया है. यह उल्टे तरीके से काम कर रहा है, लेकिन बेहद कम मामलों में.’’
3
उन्होंने कहा कि ऐसे कई मामले होते हैं जहां महिलाएं बलात्कारियों या छेड़खानी करने वालों को सज़ा दिलाने के लिए बनाए गए कानून का गलत इस्तेमाल करती हैं.
4
बच्चन अपनी हाल में रिलीज़ हुई फिल्म ‘पिंक’ के बारे में बात कर रहे थे. यह फिल्म महिलाओं के खिलाफ अपराध और समाज की प्रतिक्रिया के मुद्दों से जुड़ी है.