अमेरिकन सिंगर डेमी लोवेटो की अस्पताल से जल्द हो सकती है छुट्टी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले वीक अस्पताल से उन्हें छुट्टी मिल सकती है. फोटो-इंस्टाग्राम
बताते चलें कि डेमी को पिछले महीने की 25 तारीख को ड्रग के ओवरडोज की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. फोटो-इंस्टाग्राम
बता दें कि डेमी के अस्पताल में एडमिट होने की खबर पर हॉलीवुड की कई हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें जल्द ठीक होने की दुआ दी थी. फोटो-इंस्टाग्राम
लोवेटो के साथ काम करने वाले एक शख्स ने 'टीएमजेड' को बताया कि अगर लोवेटो इस लत से उबरने में खुद की मदद नहीं करेंगी तो वह भी प्रयास छोड़ देंगे. फोटो-इंस्टाग्राम
रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है कि लोवेटो की हालत अब स्थिर है और उनकी टीम उन्हें रिहैब सेंटर भेजने जाने की योजना बना रही है. फोटो-इंस्टाग्राम
खास बात ये है कि डेमी लोवेटो को जल्द ठीक होने की दुआ देने वालों में बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा के कथित बॉयफ्रेंड निक जोनास भी शामिल हैं. फोटो-इंस्टाग्राम
पिछले सप्ताह ड्रग ओवरडोज के बाद अस्पताल में भर्ती फेमस सिंगर और एक्ट्रेस डेमी लोवेटो की सेहत में अब सुधार हो रहा है. फोटो-इंस्टाग्राम