अमेरिकन सिंगर ब्रूनो मार्स ने हवाई में रचा ये इतिहास
'24के मैजिक वर्ल्ड टूर' मार्स के 2016 के एल्बम '24के मैजिक' को सपोर्ट करने के लिए है. फोटो-इंस्टाग्राम
यह नया शो आठ नवंबर को होगा, जबकि पहले से बुक दो संगीत कार्यक्रम 10 और 11 नवंबर को होंगे. फोटो-इंस्टाग्राम
मार्स के '24के मैजिक वर्ल्ड टूर' के हिस्से के रूप में शो की टिकटें फौरन ही बिक गईं. अलोहा स्टेडियम में मार्स का यह तीसरा संगीत कार्यक्रम है. फोटो-इंस्टाग्राम
माइकल जैक्सन और रॉक बैंड यू2 ने 50,000 सीटों की क्षमता वाले स्टेडियम में दो रात प्रस्तुति दी थी. फोटो-इंस्टाग्राम
मार्स पहले ऐसे सिंगर बन गए हैं जिन्होंने लोकप्रिय रॉक बैंड यू2 और दिवंगत सिंगर माइकल जैक्सन का रिकॉर्ड तोड़ दिया. फोटो-इंस्टाग्राम
ग्रैमी पुरस्कार विजेता अमेरिकन सिंगर ब्रूनो मार्स ने अपनी जन्मभूमि अमेरिकन स्टेट हवाई के होनोलुलू में मौजूद मशहूर अलोहा स्टेडियम में लगातार तीन बार टिकटों की बिक्री से इतिहास रच दिया है. फोटो-इंस्टाग्राम