अमेरिकी रैपर निकी मिनाज ने एमिनेम के साथ अपने रिश्ते को लेकर किया ये बड़ा खुलासा
बताते चलें कि अपने हॉट अंदाज के कारण निकी करोड़ों दिलों पर राज करती हैं. उनके रैप और फैशन को मैच करने वाले बहुत कम ही लोग हैं. (तस्वीर-इंस्टग्राम)
निकी और एमिनेम लंबे अर्से से एक-दूसरे को जानते हैं. दोनों 2010 के सिंगल 'रोमन्स रीवेंज' में साथ काम कर चुके हैं. (तस्वीर-इंस्टग्राम)
हालांकि निकी के करीबी सूत्रों ने मीडिया को बताया कि वह सिर्फ मजाक कर रही थीं. दोनों के बीच रोमांस जैसी कोई बात नहीं है. (तस्वीर-इंस्टग्राम)
उनके एक फॉलोअर ने उनसे यह पूछ लिया, क्या आप एमिनेम को डेट कर रही हैं? गायिका ने लिखा, 'हां' (तस्वीर-इंस्टग्राम)
बात दें कि 35 साल की निकी ने अपने नए सोलो सॉग के प्रमोशन के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया. (तस्वीर-इंस्टग्राम)
इस बात का खुलासा खुद गायिका ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर किया. जब मजाक में एक प्रशंसक ने निकी से एमिनेम को डेट करने की बात कही तो यह बात इंटरेनट पर सुर्खियों में छा गई. (तस्वीर-इंस्टग्राम)
हाल ही में निकी न्यूयॉर्क में आयोजित किए गए मेट गाला में कुछ इस अंदाज में पहुंचीं थी जिसकी चर्चा सोशल मीडिया में जमकर हुई थी. (तस्वीर-इंस्टग्राम)
अमेरिकी रैपर निकी मिनाज मशहूर रैप गायक एमिनेम को डेट नहीं कर रही हैं. (तस्वीर-इंस्टग्राम)