अमेरिकी मॉडल बेला हैडिड ने इंस्टाग्राम पर की शेयर टॉपलेस तस्वीरें
हाल ही में अमेरिकन मॉडल और सिंगर बेला हैडिड ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टॉपलेस तस्वीर शेयर की हैं. इससे पहले उन्होंने वोग मैग्जीन के लिए फोटोशूट करवाया था. बता दें कि बेला ने कई हॉलीवुड शॉर्ट फिल्मों और टेलीविजन शोज़ में भी काम किया है.
सभी तस्वीरें उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई हैं. इंस्टाग्राम पर वो आपको इस पते @bellahadid पर मिल जाएंगी.
उन्होंने 'माइट नॉट', 'इन द नाइट' जैसे म्यूजिक वीडियो में परफॉर्म किया है.
हैडिड ने 16 साल की उम्र से ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था.
आपको ये भी बता दें कि बेला को साल 2014 में शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में छह महीने की जेल हुई थी.
उनका वोग मैग्जीन में कराया गया फोटोशूट मई 2018 एडिशन के लिए था.
उन्हें कई म्यूजिक वीडियो में भी देखा गया है.
आपको बता दें कि हैडिड ने साल 2014 में Parsons स्कूल ऑफ डिजाइन से किया फोटोग्राफी का कोर्स था.
बेला का जन्म अमेरिका के कैलिफोर्निया (लॉस एंजेलिस) में हुआ था.