चार साल की मासूम बेटी की हत्या के बाद कोर्ट में मां बोली, 'आई एम सॉरी'
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को 10.20 बजे अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे वहां अमेलिया ब्रुकी हर्रिस मृत अवस्था में मिली. (तस्वीर-सोशल मीडिया)
अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले के पीछे की मंशा का खुलासा स्थानीय नागरिकों की मदद से जल्द ही किया जाएगा. (तस्वीर-सोशल मीडिया)
हालांकि पुलिस जांच में अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि आखिर कार्ली ने अपनी बेटी की हत्या क्यों की? (तस्वीर-सोशल मीडिया)
वहीं कोर्ट में सुनवाई के दौरान मां कार्ली हर्रिस अपने गुनाह को कबूल करते हुए जज के सामने ''आई एम सॉरी'' ''आई एम सॉरी'' कहकर चिल्लाने लगी. (तस्वीर-सोशल मीडिया)
अमेलिया ब्रुकी हर्रिस नाम की अपनी ही बेटी की हत्या के जुर्म में मां कार्ली हर्रिस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि यह घटना बीते शुक्रवार की है. (तस्वीर-सोशल मीडिया)
ब्रिटेन के साउथ वेल्स में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. हैरान कर देने वाली इस खबर को जान कर आप भी दंग रह जाएंगे. दरअसल, एक मां ने अपनी चार साल की मासूम बेटी की हत्या कर दी. (तस्वीर-सोशल मीडिया)