इन वजहों से बार-बार गले लगें पार्टनर के
यदि आप किसी बड़े काम को करने से पहले बहुत ज्यादा स्ट्रेस फील करते हैं तो अपने पार्टनर के गले लगकर जरूर जाएं. इससे आपकी एंजाइटी और नर्वसनेस से निजात मिलेगी. फोटोः गूगल फ्री इमेज
रिसर्च के मुताबिक, एक प्यार भरा हग ट्रस्ट, अटैचमेंट, सेफ्टी और सिक्योरिटी देने के साथ ही स्ट्रांग रिलेशन बिल्डअप करता है. रिसर्च में पाया गया है कि जो लोग अपने पार्टनर के खूब गले लगते हैं, टच करते हैं उनका रिश्ता ज्यादा बेहतर होता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
प्यार से किसी खास को जब गले लगाते हैं सामने वाले का ना सिर्फ प्यार बढ़ जाता है बल्कि गुस्सा, नाराजगी सभी कुछ मिनटों में दूर हो जाते हैं और उसका स्ट्रेस कम हो जाता है. जब भी आप नेगेटिव, लो या फिर खुद को कन्फ्यूज महसूस करें तो अपने पार्टनर के गले जरूर लगें, इससे आपको काफी रिलैक्स मिलेगा. फोटोः गूगल फ्री इमेज
अगर आप खुशी महसूस करना चाहते हैं या फिर हैप्पी हार्मोन बढ़ाना चाहते हैं तो पार्टनर को दिनभर में कई बार गले लगें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
क्या आप भी पार्टनर को हर बार गले लग कर विदा करते हैं? अगर हां, तो आपके लिए अच्छी खबर है. जी हां, आज हम आपको उन कारणों के बारे में बता रहे हैं जो आपको बार-बार पार्टनर से गले लगने का बहाना देंगे. चलिए जानते हैं गले लगने के क्या फायदे हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.