अमांडा ने मालदीप पर डाइविंग की फोटो शेयर करते हुए फैंस को बताईं ये हैरान कर देने वाली बातें
इसी कारण अमांडा के इंस्टाग्राम पर 23.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं जो कि लगातार बढ़ रहे हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
आपको बता दें, यूट्यूब पर अमांडा सरनी की वीडियोज काफी पॉपुलर हैं. फैंस उन्हें बहुत पसंद करते हैं. इतना ही नहीं, फैंस अमांडा के हॉट लुक को भी बहुत पसंद करते हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
फैंस को इसी तरह की बातें बताने के बाद अमांडा ने टीम को थैंक्यू भी बोला क्योंकि यहां आकर उन्होंने काफी कुछ सीखा.है. फोटोः इंस्टाग्राम
अमांडा ने पोस्ट में आगे लिखा है कि मैं आपको यही सलाह दूंगी कि बीच पर डिस्पोजेबल पानी की बोतल के बजाय रियूजेबल बोतल का इस्तेमाल करें. इससे बीच साफ रहेंगे और उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा. फोटोः इंस्टाग्राम
मैंने यहां आकर सीखा है कि हम इनकी कैसे देखभाल कर सकते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन कोरल रीफ समुद्री जीवन के लिए 25 फीसदी तक सपोर्ट करती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
अमांडा ने लिखा है कि असली मरमेड्स अपने बीच की रखवाली खुद ही करती हैं. मैंने यहां आकर ना सिर्फ अपना सपना पूरा किया है बल्कि कोरल रीफ यानि समुद्र में पाई जाने वाली चट्टानों की हेल्थ के बारे में भी जाना है. फोटोः इंस्टाग्राम
अपने इस ड्रीम के पूरा होने पर अमांडा बेहद खुश हैं. इतना ही नहीं, समुद्र के पास जाकर अमांडा ने काफी कुछ सीखा है और उसे अपने फैंस के साथ शेयर किया है. फोटोः इंस्टाग्राम
इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए अमांडा ने लिखा है कि वे मरमेड की तरह डाइविंग करता हुआ महसूस कर रही थीं. फोटोः इंस्टाग्राम
अमांडा ने मालदीप पर अंडरवॉटर मस्ती करते हुए अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
मशहूर यूट्यूब ब्लॉगर अमांडा सरनी आजकल मालदीप में अपनी टीम के साथ एन्जॉय कर रही है. फोटोः इंस्टाग्राम