सावधान, इन स्थितियों में कंडोम आपके लिए हो सकता है जानलेवा
ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
इसके बजाय आपको polyurethane या polyisporene कंडोम का इस्तेनमाल करना चाहिए. आप फीमेल कंडोम का भी इस्तेमाल करवा सकते हैं ये पॉलीयूरेथेन से बने होते हैं और बेहतर फिट होते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज, साभार: thehealthsite
अगर आप ये नोट करते हैं कि लेटेक्स कंडोम या कोई भी लेटेक्स प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से बदन पर कोई सूजन या एलर्जिक रिएक्शन हो गया है तो आपको लेटेक्स कंडोम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.फोटोः गूगल फ्री इमेज
आपको बता दें, ऐनफलैक्सिस एक आपातकालीन मेडिकल कंडीशन है जिसमें तुरंत मेडिकल अटेंशन की जरूरत होती है. ऐनफलैक्सिस होने पर मरीज को तुंरत इमरजेंसी में ले जाना चाहिए. फोटोः गूगल फ्री इमेज
जीभ में सूजन आने के साथ ही बेहोशी होने से रेस्पिरेट्री प्रॉब्लम बढ़ जाती है जो कि जानलेवा हो सकती है.फोटोः गूगल फ्री इमेज
ऐनफलैक्सिस होने पर त्वचा स्वैलिंग और रैशेज होना, स्किन से पानी निकलना, खुजली होना, नाक बहना, आवाज कर्कश होना, चेस्ट में कड़ापन महसूस होना, हल्का सिरदर्द होना, चेहरे और जीभ पर सूजन आना, बेहोशी छाना जैसी दिक्कतें हो जाती हैं.फोटोः गूगल फ्री इमेज
इन समस्याओं में शामिल है रैशेज होना, छाले पड़ना. यहां तक की कुछ गंभीर स्थितियों में ऐनफलैक्सिस कंडीशन भी हो जाती है.फोटोः गूगल फ्री इमेज
जिन लोगों को लेटेक्स से एलर्जी होती है उन्हें खासतौर पर ओरल सेक्स के दौरान कंडोम इस्तेमाल करने से कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं.फोटोः गूगल फ्री इमेज
जी हां, हम मजाक नहीं कर रहे हैं. आपको बता दें, अधिकत्तर कंडोम लेटेक्स से बनते हैं और ऐसा माना जाता है कि दुनियाभर में 1% लोगों को लेटेक्स. से एलर्जी होती है.फोटोः गूगल फ्री इमेज
आज के समय में बहुत से साइज और फ्लेवर्स में कंडोम उपलब्ध है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी ये आपकी लाइफ के लिए खतरा भी बन सकता है.फोटोः गूगल फ्री इमेज
ये तो सभी जानते हैं कि कंडोम के इस्तेमाल के बहुत फायदे होते हैं. ये ना सिर्फ सेक्सुअल डिजीज से बचाता है बल्कि ये अनचाही प्रेग्नेंसी से भी बचाता है.फोटोः गूगल फ्री इमेज
क्या आप जानते हैं कंडोम आपकी लाइफ के लिए एक बड़ा खतरा भी बन सकता है?फोटोः गूगल फ्री इमेज
अगर ऐनफलैक्सिस को तुरंत इलाज ना करवाया जाए तो मौत तक हो सकती है.फोटोः गूगल फ्री इमेज