इंडिया की पहली ट्रांस क्वीन के बारे में ये बातें जानते हैं आप
इंडिया को पहली ट्रांसजेंडर क्वीन मिल गई है. वो कोई और नहीं बल्कि वीना सेंद्र हैं. फोटोः फेसबुक
वीणा की इस जीत सेदेश में ट्रांसजेंडर ग्रुप को एक बड़ा सपोर्ट मिला है. फोटोः फेसबुक
वीणा ने बीते रविवार को मुंबई में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की सौंदर्य प्रतियोगिता में ये खिताब जीतकर तमिलनाडु के नमिता अम्मु को हराया. फोटोः फेसबुक
वीणा ने कहा 5 वीं क्लास में अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी,लेकिन कुछ साल बाद उन्होंने वापिस पढ़ाई शुरू कर दी. पढ़ाई के दौरान ही वीणा ने अपनी मां के साथ अपने जीवन में कुछ अलग करने के बारे में बात की. फोटोः फेसबुक
मिस ट्रांस क्वीन इंडिया 2018 में ब्यूटी पीजेंट वीना सेंड्रे सेंटर में हैं और पहली रनरअप सानिया सूद और दूसरी रनरअव निमिता अम्मु हैं. फोटोः फेसबुक
छत्तीसगढ़ से भारत की पहली 'मिस ट्रांस क्वीन' के रूप में वीना सेंद्र को चुना गया है. फोटोः फेसबुक
वीणा ने लखनऊ और बेंगलुरु फैशन वीक्स के दौरान कई बार रैंप वॉक भी किया. फोटोः फेसबुक
वीणा ने बताया कि बचपन से ही वे दूसरों से खुद को 'अलग' महसूस करती थीं. बचपन में कोई भी उनका दोस्त बनना नहीं चाहता था. वीणा ने ये भी बताया कि बचपन में सब उनका खूब मजाक उड़ाते थे. फोटोः फेसबुक