बुझी-बुझी सी नज़र आईं दोस्तों के साथ हैंगआउट करके लौट रहीं आलिया
ABP News Bureau | 09 Jan 2018 11:29 AM (IST)
1
आपको बता दें कि 24 साल की आलिया ने बेहद कम समय में आधा दर्जन बेहद सफ़ल फिल्मों में काम किया है.
2
दोस्तों के साथ रेस्टोंरेंट से निकलने के दौरान उनकी ये तस्वीरें खींच ली गईं.
3
आपको बता दें कि आलिया की ये तस्वीरें मुंबई के बांद्रा से आई हैं.
4
बहुत कम ही ऐसा होता है कि अक्सर हंसते मुस्कुरात रहने वाली आलिया पैपाराज़ी के कैमरे को देखकर नाराज़ हो जाएं.
5
इस दौरन आलिया पैपाराज़ी के कैमरे से उखड़ी उखड़ी सी दिखीं.
6
क्यूटी आलिया की ये तस्वीरें तब ली गईं जब वे दोस्त के साथ हैंगआउट करके लौट रही थीं.
7
वहीं उनकी ये ताज़ा तस्वीरें मुंबई के बांद्रा से आई हैं.
8
जी हां, बेहद हल्की फुल्की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से करियर की शुरुआत करने वाली आलिया भट्ट ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान पुख्ता कर ली है.
9
तस्वीरों में जो चेहरा नज़र आ रहा है वो किसी पहचान का मोहताज नहीं है.