ग्रेट वुमेन अवार्ड में RED DRESS में बला की HOT दिखीं एक्ट्रेस आलिया भट्ट
अभिनेत्री वानी कपूर और निर्देशक फराह खान भी ग्रेट वुमेन अवार्ड नाइट्स में एक साथ नज़र आए.
अदाकारा आलिया का मेकअप पुनीत सैनी ने किया था. आलिया ने लाल रंग के गाउन के साथ मैचिंग की लाल रंग की लिपिस्टिक लगाई हुई थी जिसमें आलिया को क्लासी लुक दिया. हेयर स्टाईल के हिसाब से आलिया ने अवार्ड नाईट्स में बाल खुले ना रखते हुए बालों को बांधकर बन (बालों का जूड़ा) बनाया हुआ था.
ग्रेट वुमेन अवार्ड नाइट्स में हॉलीवुड अभिनेत्री लिंडसे लोहान भी मौजूद थी. उन्होंने सिल्वर रंग का अफगानी ड्रेस कफ्तान पहना हुआ था. जिसमें वो काफी लाजवाब लग रही थी.
ग्रेट वुमेन अवार्ड नाइट्स में आलिया लाल रंग का क्रिश्चन गाउन पहने हुए नज़र आई, जिसमें वो बेहद ही ग्लैमरस नज़र आ रही थी.
इसी बीच वो दुबई में हुए ग्रेट वुमेन अवार्ड नाइट फंक्शन में भी शामिल हुई.
अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों दुबई में छुट्टियां मना रही हैं.