अपनी फिल्म हाईवे के डायरेक्टर इम्तियाज का बर्थडे अटेंड करने पहुंचीं आलिया भट्ट!
ABP News Bureau | 17 Jun 2017 09:41 AM (IST)
1
2
3
यहां से आगे आप देख सकते हैं आलिया की कुछ और तस्वीरें-
4
उनकी आने वाली फिल्मों में ड्रैगन और शुद्धि जैसी फिल्में शामिल हैं.
5
एक तरफ जहां उन्होंने बद्रीनाथ की दुल्हनिया जैसी फिल्म की है तो वहीं दूसरी डियर जिंदगी जैसी फिल्म भी की है.
6
बाद की फिल्मों में भी आलिया ने मनोरंजन और ऑफबीट फिल्मों का अच्छा मिक्स किया है.
7
इस ऑफबीट फिल्म से इम्तियाज और आलिया दोनों के फैंस और क्रिटिक्स का दिल जीत लिया था.
8
बताते चलें कि आलिया ने इम्तियाज अली के साथ फिल्म हाईवे में काम किया है.
9
इस दौरान उन्होंने rugged jeans और टॉप पहना था.
10
वे बेहद सफल डाइरेक्टर इम्तियाज अली के बर्थडे बैश में पहुंची थीं.
11
आलिया भट्ट की ये तस्वीरें एक बर्थडे बैश के दौरान ली गईं.