फिल्म ‘राजी’ के प्रमोशन के दौरान कुछ इस तरह क्यूट अंदाज में नजर आईं आलिया भट्ट
ABP News Bureau | 02 May 2018 07:07 PM (IST)
1
आलिया के साथ फिल्म में उनके पति का रोल अदा करने वाले विकी कौशल और फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलज़ार भी ‘राजी’ की प्रमोशन का काम देख रही हैं.
2
फिल्म में आलिया भट्ट एक जासूस का किरदार निभाती नजर आएंगी.
3
इस पर लेखक हरिंदर सिक्का ने 'कॉलिंग सहमत' नामक उपन्यास लिखा. ये फिल्म राज़ी भी उसी पर आधारित है.
4
बात करें फिल्म की कहानी की तो ये फिल्म वास्तविक घटना पर आधारित है. 1971 में हुए इंडो-पाकिस्तान के दौरान एक कश्मीरी जासूस की शादी पाकिस्तान में हुई.
5
एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘राजी’ के प्रमोशन में बिजी हैं.
6
बता दें कि सच्ची कहानी पर आधारित आलिया और विकी की फिल्म राजी 11 मई को रिलीज होगी.
7
फिल्म की शूटिंग हाल ही में खत्म कर ली गई है और अब फिल्म के रिलीज होने का दर्शकों को बेसबरी से इंतजार है.