'बद्रीनाथ की दुल्हनियां' के प्रमोशन के लिए एक इवेंट पर पहुंचे आलिया भट्ट और वरुण धवन
ABP News Bureau | 13 Feb 2017 01:19 PM (IST)
1
काला घोड़ा फेस्टिवल के दौरान अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आलिया भट्ट वरुण धवन एक इवेंट पर पहुंचे थे जहां उन्होंने जम कर मस्ती की.
2
इस फिल्म में देसीपन है और आप भी बद्रीनाथ और वैदेही के इस प्यार, हँसी मज़ाक़ और पागलपन से इंटरटेन होंगे.
3
4
देखें तस्वीरें
5
6
7
8
फ़िल्म में बद्रीनाथ के रूप में वरूण धवन और वैदेही त्रिवेदी का किरदार आलिया भट्ट निभा रही हैं. इस फिल्म में कॉमेडी है, रोमांस है, इमोशन है और एक्शन भी है.
9
10
11
अभिनेत्री आलिया भट्ट और वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ का ट्रेलर और सॉन्ग लॉन्च हो गया है. ये इससे पहले रिलीज हई फिल्म ‘हंपटी शर्मा की दुल्हनिया’ का सीक्वल है. दिनों फिल्म के का अनपी आने वाली फिल्म की प्रमोशन में जुटे हुए हैं.
12
13
प्रमोशनल इंवेंट के दौरान मशहुर सिंगर खुविंदर सिंह और जावेद अली भी नजर आए.