Photos: मंगेतर ऋचा चड्ढा पर अली फजल ने लुटाया प्यार, तस्वीरों में देखिए दोनों की बेहतरीन बॉन्डिंग
अली-ऋचा ने फैसला किया है कि कोरोना वायरस खत्म होने के बाद ही शादी करेंगे, जिससे की वह अपने सभी दोस्तों और रिश्तेदारों को अपनी शादी में बुला सकें.
अली फजल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह अपनी शादी को पुरी दुनिया के साथ सेलिब्रेट करेंगे, जब सब कुछ सामान्य हो जाएगा. ऐसा कहा जा रहा था कि इस विवाह में शामिल होने के लिए अमेरिका और यूरोप से लोग आने वाले थे.
बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों की लिस्ट में अली फजल और ऋचा चड्डा रिलेशनशिप में है. इस साल दोनों अप्रैल में दोनों की शादी होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारा की चलते इन्हें अपनी शादी टालनी पड़ी.
अली और ऋचा साल 2013 में फिल्म 'फुकरे' के सेट पर मिले थे. इसके बाद दोनों रिलेशनशिप में आ गए और तबसे लेकर अबतक एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ वाली तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
हाल में अली फजल ने ऋचा चड्ढा के साथ वाली एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए अली ने ऋचा को सुपरहीरो बताया और अपना प्यार जताया है. उन्होंने ऋचा को 'लिटिल लोको' भी कहा है.
अली फजल ने इंस्टाग्राम पर लिखा,येया, मैं बिल्ली को पकड़ लिया!!! एक कैट वुमेन को देखा जिसने अपना मास्क हटाया हुआ था. मैं देखा था? थोड़ा दुखदायी है... प्यार देखो, उन्हें पता होना चाहिए कि तुम एक सुपरहीरो हो!
अली ने आगे लिखा, बदमाश ने बदमाश को हरा दिया. 43 गुडीज, एक डाकू और एक न्यायाधीश. मैं तुमसे प्यार करता हूं लिटिल लोको. हमसे कोई मेल नहीं खाता. तुमने मुझे बचाया, मैं मिर्जा को बचाऊंगा. वास्विकता के लिए???
मुझे परिभाषित सभी चीजें पसंद हैं, क्योंकि उसमें लीपापोत की जरूरत है. परिभाषा के अनुसार परिभाषा के अनुसार बंद हो जाती है. जो भी पल आप बनाते हो उसके लिए आपको तैयार रहना चाहिए.
लॉकडाउन के दौरान एक इंटरव्यू के दौरान अली फजल ने मजाकिया तौर पर कहा, क्वारंटाइन में ऋचा के बिना रहना काफी मुश्किल हो गया है. सोचता हूं मुंबई पुलिस से इजाजत लेकर इन दिनों भी उससे मिल ही आऊं.
दरअसल, लॉकडाउन के कारण ऋचा और अली फजल को अपनी शादी भी पोस्टपोन करनी पड़ी. ऐसे में उन्होंने अपनी शादी को लेकर बात करते हुए कहा, फिलहाल हमारी शादी टल गई है और मुझे इस बात का काफी दुख है.