फिर से अपनी महिला मित्र के साथ नज़र आए अक्षय के बेटे आरव
ABP News Bureau | 23 Mar 2017 07:56 AM (IST)
1
तस्वीरों में आप दिग्गज बॉलीवुड अदाकार अक्षय कुमार के बेटे आरव को देख सकते हैं.
2
3
4
5
6
7
वापस लौट रहे आरव और उनके करीबी दोस्तों की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई.
8
9
10
देखें बाकी की तस्वीरें
11
एक तरफ जहां बाकी के सेलिब्रिटीज़ के बच्चों की फिल्मों में आने की अफवाहें उड़ती रहती हैं, वहीं आरव को लेकर अभी तक ऐसी कोई बात नहीं हुई.
12
बताते चलें कि राजेश खन्ना बेटी की ट्विंकल और अक्षय के बेटे आरव को अभी तक लाइमलाइट से दूर रखा गया है.
13
दरअसल आरव अपने इन करीबी दोस्तों के साथ पीवीआर से सिनेमा देखकर लौट रहे थे.
14
आरव के साथ आप उनके करीबी दोस्तों और महिला मित्रों को भी देख सकते हैं.