वरूण धवन के इस चैलेंज के आगे जब अक्षय कुमार ने टेक दिए घुटने, जाने, क्या था चैलेंज
बहरहाल, अक्षय कुमार इस चैलेंज को हार गए. इस पूरे वाकये को वरूण धवन ने इंस्टाग्राम पर बतौर वीडियो बनाकर पोस्ट किया है. फोटोः इंस्टाग्राम
उन्होंने आगे कहा, मुझे तो लगता ही नहीं इस सुई में छेद भी है कि नहीं. फोटोः इंस्टाग्राम
अक्षय ने वरूण से ये भी कहा कि अगर बिल्डिंग से जंप करने का टास्क देते तो बेहतर था लेकिन ये बहुत मुश्किल है. फोटोः इंस्टाग्राम
अक्षय कुमार ने वरूण धवन से कहा ये टास्क बहुत मुश्किल है. तुम 120 तक भी काउंट करोगे तब भी पूरा नहीं हो पाएगा. फोटोः इंस्टाग्राम
अक्षय कुमार जब सुई में धागा डाल रहे थे तो वरूण धवन लगातार काउन्टिंग कर रहे थे. फोटोः इंस्टाग्राम
दरअसल, वरूण धवन की फिल्म 'सुई धागा' 28 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. इस मौके पर उन्होंने अक्षय कुमार को सुई में धागा डालने का चैलेंज दिया. फोटोः इंस्टाग्राम
खतरों के खिलाड़ी अक्षय कुमार के लिए कोई भी चैलेंज बड़ा नहीं लेकिन हाल ही में वरूण धवन ने अक्षय कुमार को ऐसा चैलेंज दिया जिसके आगे अक्षय कुमार ने हार मान ली. फोटोः इंस्टाग्राम