'यूपी को ये साथ पसंद है', राहुल-अखिलेश का साझा रोड शोे
गठबंधन के बारे में राहुल गांधी ने कहा, ”मोदी जी के शब्दों में ये ट्रिपल पी है. इस गठबंधन से तरक्की होगी, भाईचारा बढ़ेगा और यूपी विकास की राह पर आगे बढ़ेगा.”
अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा, 'राजनीति में नीयत देखी जाती है, बीजेपी और आरएसएस की नीयत अच्छी नहीं है. अखिलेश की नीयत अच्छी है, कोई ये नहीं कह सकता है कि अखिलेश ने यूपी में काम नहीं किया.'
आगे देखें रोड शो की कुछ और खास तस्वीरें.
लखनऊ में आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक साथ रोड शो किया. इस रोड शो के दौरान कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली. इस शो से पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और यूपी के सीएम अखिलेश यादव एक मंच पर नजर आए. राहुल गांधी ने सपा और कांग्रेस के गठबंधन की तुलना गंगा और यमुना के संगम से की. राहुल गांधी ने कहा, 'कांग्रेस और सपा का गठबंधन गंगा और यमुना की तरह है. इससे विकास की सरस्वती निकलेगी.'