IN PICS: फिल्म 'सरबजीत' को प्रमोट करने कपिल के सेट पर पहुंचीं ऐश्वर्या
बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी आने वाली फिल्म ‘सरबजीत’ का जोर-शोर से प्रमोशन कर रही हैं. इस कड़ी में ऐश्वर्या फिल्म की टीम के साथ सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहे ‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट पर पहुंची.
ऑफ-व्हाइट गोल्डन सलवार सूट में ऐश्वर्य काफी खूबसूरत लग रही थी. स्टेज पर पहुंचते ही ऐश्वर्या को कपिल शर्मा ने गले लगा लिया.
फिल्म ‘मैरीकॉम’ का निर्देशन करने वाले उमंग कुमार ने इस फिल्म को निर्देशित किया है. ये फिल्म 20 मई को रिलीज होगी.
सरबजीत सिंह एक किसान थे जो गलती से 1990 में बॉर्डर पार कर गये थे और उन्हें पाकिस्तान ने पकड़ लिया था. 23 साल तक पाकिस्तान की जेल में वो यातनाएं सहते रहे. उनकी बहन दलबीर ने उनकी रिहाई के लिए लंबी लड़ाई लड़ी. बाद में जेल में कैदियों द्वारा किए गए हमले में उनकी मौत हो गई थी.
इस दौरान ऐश्वर्या के साथ फिल्म में ‘सरबजीत’ का रोल निभा रहे रणदीप हुड्डा और जैकी भगनानी ने भी शो में शिरक्त की.
फिल्म में अभिनेता रणदीप हुड्डा सरबजीत सिंह के किरदार में और ऐश्वर्या उनकी बहन दलबीर के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म में रिचा चड्ढा भी हैं जो सरबजीत की पत्नी का किरदान निभा रही हैं.
फिल्म में अपने किरदार में ढलने के लिए रणदीप ने 18 किलो वजन कम कर लिया था जिसके लिए वो बेहद चर्चा भी बटोर चुके हैं.