In Pics: आखिर ऐश्वर्या राय बच्चन ने क्यों बदला अपना बेशकीमती मंगलसूत्र, शादी के दिन पहना था 45 लाख रुपए का लेकिन फिर...
आराध्या के पैदा होने के बाद वह कोई भारी ज्वैलरी नहीं पहना चाहती थी. इससे आराध्या को संभालने में प्रोब्लम आती थी.
ऐश्वर्या राय बच्चन बच्चन का मंगलसूत्र पहली उस वक्त दिखाई दिया जब ये कपल शादी के बाद तिरुपति बालाजी मंदिर गए थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये मंगलसूत्र 45 लाख रुपए का था.
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने साल 2007 में शादी की. इस दिन ऐश्वर्या ने पारंपरिक कांजीवरम साड़ी पहनी थी, जिसकी कीमत 75 लाख रुपए थी.
ऐश्वर्या राय बच्चन का बाद वाला मंगलसूत्र छोटा था और उनके नेकलाइन तक था और इसका डबल लेयर भी हटाकर सिंगल लेयर किया गया. लेकिन तस्वीर में वहीं पेंडेंट देखा जा सकता है.
सब लोग जानने के लिए बेताब हैं कि ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपना मंगलसूत्र छोटा क्यों किया? कई रिपोर्ट के मुताबिक आराध्या के पैदा होने के बाद उन्होंने अपना मंगलसूत्र छोटा करवाया.
यह मंगलसूत्र काफी लंबा और डबल लेयर था, जिसमें हीरे का पेंडेंट लगा हुआ था. शादी के कुछ सालों बाद, ऐश्वर्या ने इस मंगलसूत्र में बदलाव किया था.
आराध्या की देखभाल और उसके साथ खेलने-खिलाने के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी ज्वैलरी को कम किया और मंगलसूत्र को छोटा किया.
आराध्या की देखभाल और उसके साथ खेलने-खिलाने के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी ज्वैलरी को कम किया और मंगलसूत्र को छोटा किया.
ऐश्वर्या ने 19 नवंबर 1994 को मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. ये दूसरी बार था जब कोई भारतीय महिला मिस वर्ल्ड बनी थी. उस वक्त ऐश्वर्या की उम्र 21 साल थी.
ऐश्वर्या इन दिनों परिवार के साथ समय बिता रही हैं. वह आखिरी बार साल 2018 में आई फिल्म 'फन्ने खान' में नजर आई थीं.