Photos: जब-जब पहली बार मांग में सिंदूर भरकर घर से निकलीं ये हीरोइनें, खूबसूरती देख लोगों का दिल धड़क गया
बिपाशा बसु: बिपाशा बसु को सजने संवरने का काफी शौक है. ऐसे में बिपाशा जब भी ट्रेडिशनल लुक में होती है उनकी मांग का सिंदूर उनकी सुंदरता को कई गुना बढ़ा देता है. बिपाशा की ये तस्वीरे उनके रिसेप्शन की हैं.
ऐश्वर्या राय बच्चन: इस लिस्ट में सबसे पहना नंबर है अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ज ऐश्वर्या राय बच्चन का. ऐश्वर्या जब शादी के बाद बच्चन परिवार के साथ पूजा के बाहर आई तो लोग देखते रह गए. आज भी ऐश्वर्या जब मां में सिंदूर भरे निकलती है तो हर किसी की नजरें उन पर थम जाती हैं.
अनुष्का शर्मा: 2017 में शादी के बंधन में बंधी अनुष्का शर्मा का रिसेप्शन लुक खूब वायरल हुआ था. इस दौरान अनुष्का लाल साड़ी और लाल सिंदूर लगाए किसी अप्सरा जैसी ही दिखाई दे रही थीं.
प्रियंका चोपड़ा: दिसंबर 2018 में शादी के बंधन में बंधी प्रियंका चोपड़ा जब शादी के पति निक का हाथ थामे उमैद भवन पैलेस वेन्यू से बाहर आई तो हरि साड़ी और भरी मांग देखकर किसी की पलके झपकने का नाम ही नहीं ले रही थीं. प्रियंका अक्सर ही मांग में सिंदूर भरे दिखाई देती हैं.
करीना कपूर खान: यूं तो करीना पटौदी खानदान की बहू है लेकिन कपूर खानदान के बेटी होने के नाते जब जब करीना ने सिंदूर लगाया तो वो छा गई. सबसे पहले करीना अपने वेडिंग रिसेप्शन में सिंदूर लगाए नजर आई थीं. ये तस्वीर करीना के वेडिंग रिसेप्शन की ही है.
दीपिका पादुकोण: दीपिका पादुकोण फैंस के बीत अपने ट्रेडिशनल लुक को लेकर छाई रहती हैं लेकिन शादी के बाद दीपिका ने एयरपोर्ट और रिसेप्शन में अपनी सिंदूर भरी मांग फ्लॉन्ट की तो उनकी वो तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं.
शिल्पा शेट्टी: फिटनेस फ्रीक शिल्पा फैशन के मामले में ट्रेंड सेटर है. शिल्पा अक्सर की पूजा करते समय और करवाचौथ समेत कई त्योहारों पर पूरा 16 श्रृंगार करती है तो उनकी तस्वीरें मिनटों में बायरल हो जाती हैं. बता दें कि शिल्पा बिजनेसमैन राज कुंद्रा की दूसरी पत्नी हैं. कपल के दो बच्चे हैं.
विद्या बालन: अभिनेत्री विद्या बालन फिल्म मेकर सिद्धार्थ रॉय कपूर की तीसरी पत्नी है. शादी के बाद विद्या का ये लुक खूब वायरल हुआ था साथ ही फैंस के बीच उनके सिंदूर के भी खूब चर्चे हुए थे.
सोनम कपूर: दिल्ली बेस्ड बिनेसमैन आनंद आहूजा से शादी के बाद सोनम कपूर भी सिंदूर लगाकर अपने फैंस को खुश कर चुकी हैं.
बॉलीवुड हीरोइने अक्सर ही अपने लुक्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन जब शादी के मां में सिंदूर भरने की हो इन हीरोइनों की तारीफों के लिए शब्द कम पड़ा जाते हैं. आगे की स्लाइड्स में देखिए कुछ उन हीरोइनों की तस्वीरें जिन्होंने पहली बार सिंदूर लगा कर अपने फैंस का दिल जोरों से धड़का दिया था.