गुलाब में नहीं आ रही कलियां? अपनाएं ये आसान टिप्स, पौधा हो जाएगा फूलों से भरपूर
सर्दियों के मौसम में तापमान गिरने से गुलाब के पौधे की ग्रोथ धीमी पड़ जाती है. पौधे को जरूरी पोषण नहीं मिल पाता, जिससे कलियां कम लगती हैं और फूलों का आकार छोटा रह जाता है. अगर इस समय पौधे को सही खाद, धूप और पानी मिल जाए, तो सर्दियों में भी गुलाब खूब खिल सकता है.
गुलाब में ज्यादा फूल और बड़े साइज के लिए केले के छिलके बहुत फायदेमंद माने जाते हैं. केले के छिलके पोटेशियम और फास्फोरस से भरपूर होते हैं, जो फूलों की ग्रोथ में मदद करते हैं. केले के छिलकों को 2–3 दिन धूप में सुखाकर पीस लें और महीने में एक बार गमले की मिट्टी में दो चम्मच मिला दें. इससे फूल बड़े होंगे और रंग भी गहरा आएगा.
सर्दियों की शुरुआत में गुलाब की हल्की छंटाई करना बहुत जरूरी होता है. सूखी टहनियां और पीले पत्ते काट देने से नई शाखाएं निकलती हैं. जितनी ज्यादा नई टहनियां होंगी, उतनी ही ज्यादा कलियां आएंगी. कट हमेशा 45 डिग्री के कोण पर लगाएं और कटे हिस्से पर हल्दी पाउडर लगाना न भूलें.
गुलाब के पौधे को रोजाना कम से कम 5 से 6 घंटे की सीधी धूप चाहिए. अगर पौधा छांव में रहेगा, तो उसमें फूल नहीं आएंगे. सर्दियों में धूप कम मिलती है, इसलिए गमले को ऐसी जगह रखें जहां अच्छी धूप आती हो.
ठंड के मौसम में गुलाब को जरूरत से ज्यादा पानी देना नुकसानदायक हो सकता है. मिट्टी हमेशा हल्की नम रखें, लेकिन ज्यादा गीली न होने दें. पानी देने से पहले मिट्टी को छूकर देखें. सुबह के समय पानी देना सबसे बेहतर माना जाता है.
हफ्ते में एक बार गमले की मिट्टी की हल्की गुड़ाई करें. जिससे जड़ों को हवा मिल सके. साथ ही सूखे पत्ते और मुरझाए फूल हटाते रहें. चाहें तो इस्तेमाल की हुई चाय पत्ती या सरसों की खली का पानी भी 15 दिन में एक बार डाल सकते हैं.अगर आप इन आसान और घरेलू उपायों को अपनाते हैं, तो सर्दियों में भी आपका गुलाब का पौधा ढेर सारी कलियों और बड़े-बड़े फूलों से भर जाएगा.